४ दशक पहले १९८२ में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर ब्लाँक के ग्राम टेमनी से अपने सामाजिक सफर की शुरुआत की | समाज के व् ग्रामीण विकास के लिये काम करने की प्रबल “इच्छा” थी I कॉलेज में आते-आते “निर्णय” ले लिया था, और १९८२ में “निश्चय” करके टेमनी आ गई थी |

महिला सशक्तिकरण मेरा मुख्य ध्येय था I स्वेच्छिक क्षेत्र के करीब २० आयामों / विषयों / अभियानों पर काम किया I करीब ८० गाँवों में ५० से अधिक परियोजनाओं पर काम किया |

मेरी इस यात्रा में मेरे पिताजी श्री रमाकांत दीवान, मेरे गुरु डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा, मेरी सासू माँ श्रीमती मोहिनी सूद, मेरे पति श्री अजय कुमार एवं मेरे पुत्र अनुपम का बहुत ही योगदान रहा I मेरी इस पूरी यात्रा में मेरे पालक, परिजन, गुरु, संरक्षक, सलाहकार परामर्शदाता, साथी कार्यकर्त्ता का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूँ I जिनके कारण बहुत सी परियोजनायें, प्रशिक्षण व् कई कार्यक्रम, प्रदर्शन अन्य गतिविधियाँ कर पाई I अंत में उन सभी सुदूर आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं की बहुत-बहुत आभारी हूँ जिनके आगे आये बिना, उनके सहयोग के बिना इस मुकाम तक पहुँचना मुश्किल था I

ये वेबसाइट भी अजय कुमार की मेहनत के कारण ही इस रूप में प्रस्तुत है | Bit-7 Informatics, Bhopal को जरुर धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने समय देकर वेबसाइट बनायी I

(डॉ. उपमा दीवान)

 

I, Upma Diwan joined the Rural Development Sector about 40 years back in 1982, starting my work in Betul District of Madhya Pradesh, India.

Women empowerment has been my focus and I have worked in about 20 segments of the Women Empowerment agenda, implementing more than 50 large and small projects in more than 80 villages

This website is an effort to consolidate documentation of my work. I have tried to bring experiences of women champions from the villages who have been my partners in my long journey: my learning; details of projects; my mentors; professional colleagues; details of networks and NGOs I am associated with other activities like training, exhibitions etc and finally acknowledging the people who have helped me in my journey.

I would like to thank my husband Sh. Ajay Kumar who put in efforts for the website development. I want to thank Bit-7 Informatics, Bhopal a long time IT associate who has not only put in extra efforts but charged me minimally.

(Dr. Upma Diwan)